
ढाबे से लाखों रुपये के लहसुन चोरी, पुलिस पहुंची मौके पर






ढाबे से लाखों रुपये के लहसुन चोरी, पुलिस पहुंची मौके पर
बीकानेर। जिले में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के कारण अब चोरी की घटनाएं सामने आने लगी है आये दिन शहर या ग्रामीण इलाकों में चोर हाथ साफ कर रहे है। अभी शादियों का माहौल है तो चोर ज्यादा सक्रिय है। इसी क्रम में मंगलवार रात्रि को नोखा के नवली गेट स्थित सब्जी के ढाबे से एक लाख रुपये के लहसुन चोरी की घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह जब ढाबे का मालिक अपने ढाबे पर पहुंचा तो ढाबे का ताला टूटा हुआ था। जिस पर पीडि़त पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मंगलवार सुबह 11 बजे मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रार्थी ने बताया कि करीब 7 कट्टे लहसुन के चोरी हुवे है।


