Gold Silver

गार्गी पुरस्कार:बेटियों को मिलने वाली राशि सत्यापन के अभाव में अटकी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे नए आवेदन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। इस साल गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्र बेटियों के खातों में डीबीटी से जमा कराई जाने वाली राशि आवेदन सत्यापन अभाव के चलते अधर में ही अटक गई है। इस कारण इस वर्ष बालिका शिक्षा फाउंडेशन गार्गी पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 7वीं बार बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह ही शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को जल्द से जल्द आवेदन सत्यापन का काम पूरा करने के लिए आदेश जारी किए हैं। निर्देशों में स्पष्ट किया है कि राज्य से विभिन्न तकनीकी कारणों के चलते हजारों पात्र बालिकाओं के आवेदन अभी तक सीबीईओ स्तर से सत्यापित नहीं हो पाए हैं। जानकारी के अनुसार शाला दर्पण पर 6 बार आवेदन की तिथि बढ़ चुकी है।
75 प्रतिशत या अधिक अंक है पात्रता
गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत कक्षा 10 वीं और 12वीं में बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कक्षा 11 और 12 में नियमित रूप अध्ययनरत होने पर प्रतिवर्ष 3000 रुपए जबकि 12 वीं में 75 प्रतिशत या उससे ऊपर अंक हासिल करने वाली बालिकाओं को 5000 रुपए और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।
ये है आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया
इस वर्ष आवेदन पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया निजी एवं राजकीय विद्यालयों की अलग-अलग तय की हुई है। ऑनलाइन आवेदन के बाद राजकीय, मॉडल एवं संस्कृत शिक्षा के विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के आवेदन पत्रों का सत्यापन उनके वर्तमान विद्यालयों के संस्था प्रधानों को करना है। जबकि निजी विद्यालयों के संबंध में आवेदन-पत्रों का सत्यापन संबंधित सीबीईओ कार्यालय की तरफ से किया जा रहा है।आवेदन में बैंक खाता बालिका के नाम से होना अनिवार्य इस वर्ष पुरस्कार राशि पात्र छात्राओं के बैंक खातों में डीबीटी से जमा करवाई जा रही है।

Join Whatsapp 26