कचरा बना बिजली के ट्रांसफार्मर के लिए मुसीबत

कचरा बना बिजली के ट्रांसफार्मर के लिए मुसीबत

बीकानेर। शहर में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के पास फेके जाने वाला कचरा विद्युत तंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है। बीकेईएसएल ने शहरवासियों से ट्रांसफार्मर के आसपास कचरा नहीं डालने की अपील की है। बीएसएल के सीईओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि लोग शहर में लगे टांसफारमर के पास कचरा डाल रहे है जो धीरे धीरे कचरे का ढेर बनता जा रहा है। इन छोटे-छोटे टांसफारमरों से दी उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। टांसफारमरों के पास जमा हो रहे कचरे से कभी अप्रिय घटना होने की संभावना है. इससे उपभोक्ताओं के यहां हो रही विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है। भट्टाचार्य ने लोगों से अपील की है कि टासफारमरों के पास वे न तो खुद कचरा फेंके और न अन्य किसी को फेंकने दे. उपभोक्ताओं की इसी जागरूकता से शहर को अनवरत बिजली की आपूर्ति की जा सकती है7

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |