
सार्वजनिक स्थानों पर ग्राम पंचायत द्वारा कचरा पात्र लगाए






बज्जू खुलासा न्यूज़*
संवाददाता तिला राम*बज्जू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बांगड़सर के द्वारा आर डी 860 के बाजार बैंक स्कूल सार्वजनिक स्थानों पर ग्राम पंचायत द्वारा कचरा पात्र लगाए गए आर डी 860निवासी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि स्वच्छता रखने की एक अच्छी पहल की है ग्राम पंचायत ने बाजार में कचरा पात्र लगने से बाजार में सार्वजनिक स्थानों पर कचरा गंदगी नहीं होगी आर डी 860 व्यापारियों ने सरपंच श्रीमती पुष्पा देवी और सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर करनाराम मेघवाल व वार्ड पंच सुमन का आभार व्यक्त किया


