कोवीशील्ड की डोज में गैप कम नहीं होगा:सीरो सर्वे में खुलासा

कोवीशील्ड की डोज में गैप कम नहीं होगा:सीरो सर्वे में खुलासा

जिन लोगों ने कोवीशील्ड के पहले और दूसरे डोज के बीच 12 हफ्तों का अंतर रखा था, उनमें बेहतर इम्यून सिस्टम तैयार हुआ है। सीरो सर्वे के मुताबिक इससे इन लोगों को तुरंत किसी भी बूस्टर डोज की जरूरत नहीं है। इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक्सपर्ट्स ने देश में दो डोज के बीच के अंतर को कम करने की किसी भी संभावना से इनकार किया है। अभी कोवीशील्ड के पहले और दूसरे डोज के बीच में 12 से 16 सप्ताह का अंतर रहता है।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि रिपोर्ट को विचार के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपा जाएगा। सूत्र ने कहा है कि हम नियमित आधार पर डेटा की समीक्षा कर रहे हैं और हमने बड़े पैमाने पर उपलब्ध टीकाकरण के डेटा का भी अध्ययन किया है। कोई भी निर्णय वैज्ञानिक तथ्यों को देखकर ही लिया जाएगा।

दोनों डोज के बीच का अंतर नहीं होगा कम
सूत्र के अनुसार कोवीशील्ड के दोनों डोज के अंतर को कम नहीं किया जाएगा, क्योंकि डेटा से पता चलता है कि कोवीशील्ड की दो खुराक के बीच 3 महीने के अंतराल से इम्यून सिस्टम में बेहतर सुधार हुआ है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |