
गांव मेहरासर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष का निर्माण कराने






खुलासा न्यूज़। बीकानेर ग्राम पंचायत बद्रासर के मेहरासर ग्राम में उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को लिखा पत्र भाजपा युवा मोर्चा के देहात जिला मंत्री मदन सिंह मेहरासर ने मंत्री ने मेघवाल को पत्र लिखकर अवगत कराया कि विद्यालय में छात्र संख्या में वृद्धि होने के कारण तथा विद्यालय क्रमोन्नत होने के बाद से ही छात्र-छात्राओं कक्षा कक्ष की कमी चल रही है अभी वर्तमान में कक्षा कक्ष की संख्या चार ही है जबकि नामांकन संख्या 300 के पार है जिसके कारण अध्यापकों को मजबूर होकर छात्रों को बाहर बिठाना पड़ता है


