
गैंगस्टर्स को फॉलो या लाइक करना पड़ा भारी, बीकानेर पुलिस ने 47 लोगों को किया गिरफ्तार, 300 से अधिक चिन्हित






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स को फॉलो करना या उनकी पोस्ट को शेयर, लाइक करने वाले सावधान हो जाईए, क्योंकि ऐसे लोगों पर इन दिनों बीकानेर पुलिस पैनी नजर रख रही है। पिछले दो दिनों में ऐसे 47 लोगों को सलाखों में डालने का काम बीकानेर पुलिस ने किया है। पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स को फॉलो करने, उनकी पोस्टों, रिल्स को शेयर व लाइक करने के मामले में 47 लोगों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। जिसमें बुधवार को 30 और गुरुवार को 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 300 से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है जिनको पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा।


