Gold Silver

पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर के पैर में लगी गोली, दिल्ली क्राइम ब्रांच और डीएसटी ने की कार्रवाई

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से छुपे बैठे कुख्यात गैंग टिल्लु ताजपुरिया के एक गैंगस्टर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। टिब्बी के साबुआना में दिल्ली की क्राइम ब्रांच और हनुमानगढ़ जिला विशेष टीम के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए गैंगस्टर ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर सागर घायल हो गया। जिसे बाद में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। गैंगस्टर सागर के पैर में गोली लगी थी।

एसपी विकास सांगवान के अनुसार दिल्ली पुलिस को एक मर्डर के मामले में टिल्लु ताजपुरिया गैंग के गैंगस्टर सागर की तलाश ली थी। दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना मिली की सागर हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी के साबुआना में छुपा हुआ है। इस पर दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम हनुमानगढ़ पहुंची और उनसे सम्पर्क कर सहयोग मांगा। जिस पर जिला विशेष टीम और क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम ने साबुआना में दबिश दी। हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला सागर यहां रूप सिंह पुत्र गुरदास सिंह के घर पर छुपा हुआ था। सागर को जैसे ही घेराबंदी की भनक लगी तो उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी।

एसपी के अनुसार गैंगस्टर सागर द्वारा पांच राउंड फायर किए गए, जिस पर जवाबी कार्रवाई के दौरान उसके पैर में गोली लगी और पुलिस दल ने उसे गिरफ्तार कर घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। सागर के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जिला चिकित्सालय जाकर मौका स्थिति का जायजा लिया। गैंगस्टर सागर को दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। फायरिंग की घटना को लेकर टिब्बी थाने में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस पहले फायरिंग मामले में गिरफ्तार करेगी। अभी जिला चिकित्सालय में टाऊन पुलिस की निगरानी में सागर उपचाराधीन हैं। गौरतलब है कि टिल्लु ताजपुरिया गैंग दिल्ली-एनसीआर की कुख्यात गैंग में से एक है। पकड़ा गया बदमाश सागर ताजपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है, जिसे दिल्ली पुलिस गोगी गैंग के एक सदस्य के मर्डर के मामले में तलाश कर रही थी।

Join Whatsapp 26