
जेल से बाहर आया गैंगस्टर राजू ठेहट, अलर्ट हुई पुलिस






सीकर। कुख्यात अपराधी राजू ठेहट 20 दिन के पैरोल पर बाहर आ गया है। इसके साथ ही पुलिस ने ठेहट की निगरानी बढ़ा दी है। विरोधी गिरोह के सक्रिय अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। जानकारी के अनुसार ठेहट गुरुवार को ही बाहर आया है। इससे पहले राजस्थान उच्च न्यायालय से सदर थाना इलाके में फायरिंग और हत्या के प्रयास से जुडे मामले में जमानत याचिका मंजूर कर ली। ठेहट पर इस मामले में हथियार उपलब्ध कराने का आरोप है। जमानत याचिका में कहा कि 22 आपराधिक मामलों में वह बरी हो चुका है। पुलिस उसे रंजिश के चलते फंसा रही है। इसके अलावा प्रकरण के सह आरोपी उजागर सिंह को पहले ही जमानत मिल चुकी है। पुलिस मामले में आरोप पत्र पेश कर चुकी है। जिसमें फैसला आने में काफी वक्त लगने की संभावना है। इसलिए उसे जमानत पर रिहा किया जाए। जिसका विरोध करते हुए अभियोजन पक्ष ने कहा कि वह एक कुख्यात बदमाश है और उसे जमानत पर रिहा किया गया तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है। इसलिए उसे जमानत नहीं दी जाए।


