गैंगस्टर रितिक बॉक्सर का रिमांड चार दिन बढ़ाया, आढ़त व्यापारी से मांगी थी 60 लाख की फिरौती

गैंगस्टर रितिक बॉक्सर का रिमांड चार दिन बढ़ाया, आढ़त व्यापारी से मांगी थी 60 लाख की फिरौती

खुलासा न्यूज। हनुमानगढ़ की सदर थाना पुलिस ने गुरवार को गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को कोर्ट में पेश किया और 4 दिन के रिमांड पर लिया है। गैंगस्टर ने आढ़त व्यापारी को वॉट्सऐप कॉल कर 60 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस उससे रिमांड अवधि के दौरान रितिक ठाकुरवानी उर्फ रितिक बॉक्सर (22) पुत्र किशनचन्द सिंधी निवासी मालवीय नगर (जयपुर) से आढ़त व्यापारी से फिरौती मांगने, इसमें सहयोग करने वाले गुर्गों आदि के बारे में पूछताछ कर सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।

इससे पहले सदर थाना पुलिस ने 9 जून को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के बाद गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को 10 जून को कोर्ट में पेश किया था और 5 दिन का रिमांड मंजूर करवाया था। सदर पुलिस थाना की जांच पूरी होने के बाद रितिक बॉक्सर को अन्य मुकदमों में भी गिरफ्तार किया जाएगा। 10 दिसंबर 2022 को हनुमानगढ़ जंक्शन में व्यापारी की दुकान पर 2 करोड़ की फिरौती मांग कर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। इस मामले में रितिक बॉक्सर की मुंह बोली बहन समेत 4 लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया था। इस मामले में भी पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर सकती है।

इसके अलावा 27 जनवरी 2023 को टाउन निवासी डॉक्टर से फिरौती मांगने को लेकर टाउन थाने में दर्ज मामले में भी टाउन पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करेगी। इन दोनों ही मामलों में रितिक बॉक्सर के स्थानीय गुर्गे शामिल थे, जो फिरौती मिलने पर 10 लाख रुपए हिस्सा राशि के एवज में रेकी और फायरिंग करने को तैयार हुए थे। इन मामलों में पुलिस 1 नाबालिग सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |