गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जेल मंत्री और डीजीपी को दी धमकी

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जेल मंत्री और डीजीपी को दी धमकी

पंजाब । पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पंजाब के डीजीपी और जेल मंत्री को धमकी दी है। ये धमकी उसने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। उसने इस पोस्ट में कहा है कि बठिंडा जेल में उसके भाई सारज संधू, बॉबी मल्होत्रा और जगरोशन हुंदल को तंग न किया जाए। बराड़ ने आरोप लगाया है कि उसके साथियों को बिना किसी कारण के मारा जा रहा है और वो ये सब बर्दाश्त नहीं करेगा।
गोल्डी बराड़ ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, मैं आज तुम सभी को बताना चाहता हूँ कि बठिंडा जेल में हमारे लडक़े बॉबी मल्होत्रा, सरज संधू, जगरोशन हुंडल को डिप्टी जेलर इंद्रजीत खलोन परेशान कर रहा है। वो हमारे भाइयों से पैसे मांग रहा है और उनके साथ मारपीट कर करता है। मैं पंजाब सरकार और जेल मंत्री हरजोत बेन्स से अनुरोध करता हूँ कि मेरे लडक़ों को इस जेल से शिफ्ट किया जाए और डिप्टी जेलर इंद्रजीत का ट्रांसफऱ किया जाए। इस जेलर के खिलाफ जांच होनी चाहिए कि वो पैसे क्यों माँगता है। अगर मेरे भाइयों को कोई नुकसान पहुंचा तो उसकी जिम्मेदार जेल पुलिस होगी। पोस्ट में आगे लिखा गया, पुलिस वालों मजबूर मत करो एक और बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए, इसलिए कह रहा हूँ कि डीजीपी गौरव और हरजोत बेन्स से कि वो अपना फर्ज पूरा करें। यदि हमें पहले ही विक्की मिड्‌डूखेड़ा और संदीप नंगल अंबिया का इंसाफ मिल जाता तो हम सिद्धू मूसेवाला को नहीं मारते। बाकी लास्ट बाकी लास्ट बात ये है कि जो भी हमारे खिलाफ पोस्ट डाल रहे हैं कि हम बदला लेंगे। वह पहले अपनी जान बचा लें, बाकी बाद में देख लेना।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |