Gold Silver

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू गिरफ्तार, अजमेर में काट रहा था फरारी

अजमेर। पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी दीपक टीनू को अजमेर से गिरफ्तार किया है। वह विदेश भागने की फिराक में था। एजेंसी एनआई के मुताबिक टीनू पुलिस कस्ट्डी से भागने के बाद राजस्थान पहुंचा। अजमेर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में फरारी काट रहा था।
अजमेर में बुधवार दोपहर तीन बजे बाद चर्चा शुरू हुई कि दीपक टीनू को एनआईए गिरफ्तार कर ले गई। लेकिन जब इस बारे में आईजी रूपेन्द्रसिंह से बात की तो उनका कहना रहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं एडिशनल एसपी विकास सागवान ने भी दीपक टीनू के पकड़े जाने की जानकारी होने से इनकार किया है।
बताया जा रहा है कि फर्जी पासपोर्ट के जरिए टीनू दक्षिण अफ्रीका भागने की प्लानिंग कर रहा था। इससे पहले लॉरेंस का भाई और भांजा भी फेक पासपोर्ट की मदद से दुबई भाग चुके हैं। टीनू का लुधियाना में बड़ा नेटवर्क है। टीनू लुधियाना में अवैध वसूली और ड्रग्स का कारोबार करता रहा है। टीनू को भगाने वाले 3 व्यक्ति पुलिस ने गिरफ्तार किए। सूत्रों के अनुसार राजस्थान आने तक वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था। वहां अलग होते समय टीनू ने गर्लफ्रेंड को कहा था कि वह उसे मुंबई में मिलेगा, लेकिन उसने जतिंदर कौर के साथ धोखा किया। टीनू उससे नहीं मिला और जतिंद्र कौर को पुलिस ने पकड़ लिया। सूत्रों के मुताबिक, इसी तरह गोल्डी बराड़ ने भी अपने शार्प शूटरों को धोखा दिया था। गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला कत्ल के बाद शार्प शूटरों को पैसे नहीं दिए थे।
कैसे हुई टीनू की फरारी
गैंगस्टर दीपक टीनू ष्टढ्ढ्र इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रीतपाल सिंह (अब बर्खास्त) के सरकारी घर से फरार हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, प्रीतपाल उसे हवालात से अपने घर ले गया था, जहां उसने टीनू की मुलाकात उसकी गर्लफ्रेंड से कराई थी। इसी दौरान प्रीतपाल एक कमरे में सो गया। टीनू और उसकी गर्लफ्रेंड पहले से तय प्लानिंग के हिसाब से फरार हो गए। पंजाब पुलिस के अफसर जांच की बात कहकर पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं।
सब इंस्पेक्टर का घर पॉश इलाके में है, जहां दूसरे कई बड़े अफसर भी रहते हैं। ऐसे में अब इस इलाके की सिक्योरिटी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यह भी पता चला है कि टीनू पुलिस कस्टडी से छूट कर विदेश भागने के लिए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के टच में था। माना जा रहा है कि उसकी फरारी के पीछे कनाडा से भागकर अमेरिका पहुंचे गोल्ड़ी बराड़ का हाथ है, जो कैलिफॉर्निया स्थित सेफ हाउस में छिपा बैठा है।

Join Whatsapp 26