गैगस्टार राजू ठेहट को घर के आगे गोली मारकर कर डाली हत्या, पूरे इलाके में हडक़ंप, सीसीटीवी वीडियों आया सामने

गैगस्टार राजू ठेहट को घर के आगे गोली मारकर कर डाली हत्या, पूरे इलाके में हडक़ंप, सीसीटीवी वीडियों आया सामने

बीकानेर। राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट को आज सुबह सीकर में गोली मारी गई है। जानकारी के अनुसार ठेहट का शहर के पीपराली रोड पर घर है। इसी के बाहर उस पर फायरिंग हुई है। जानकारी के अनुसार उसकी मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन पुलिस ने उसकी मौत की पुष्टि नहीं की है। इस बीच चार बदमाशों के भी सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें वे हथियारों के साथ भागते नजर आ रहे हैं। वहीं, फायरिंग की जानकारी मिलते ही सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
ठेहट की गैंग शेखावाटी में काफी सक्रिय थी और आनंदपाल गैंग से भी उसकी दुश्मनी थी। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद भी दोनों गैंग में वर्चस्व की लड़ाई जारी थी।
पुलिस ने पकड़ा तो फिर सीकर रहने लगा
राजू ठेहट सीकर के बाद जयपुर में अपनी जड़ें मजबूत करना चाहता था। इसी मकसद से उसने जयपुर को अपना सुरक्षित ठिकाना बना लिया था।
इतना ही नहीं विवादित जमीनों और सट्टा कारोबारियों पर भी राजू ठेहट की नजरें थी। लेकिन महेश नगर थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद राजू ठेहट वापस सीकर शिफ्ट हो गया था।
सीकर बॉस के नाम से बुलाते थे
गैंगस्टर्स राजू ठेहट लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है। वह महंगी कार और बाइक पर काफिले के साथ घूमता है। गैंगस्टर राजू ठेहट को सीकर बॉस के नाम से बुलाया जाने लगा है।
जयपुर जेल में बंद रहने के दौरान अपनी गैंग को बढ़ाने के मकसद से जयपुर में भी अपना ठिकाना बनाया। उसको जयपुर के स्वेज फार्म में जिस मकान से पकड़ा, उसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है ।
राजस्थान में गैंगस्टर्स आनंदपाल सिंह और राजू ठेहट में करीब दो दशक वर्चस्व की लड़ाई चली थी। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजू ठेहट का वर्चस्व हो गया।
रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली
गैंगस्टर राजू ठेहट ने अपना वर्चस्व तो बना लिया। लोगों में सक्रिय रहने के लिए वह रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी डालता रहता है। महंगी कार और बाइक का शौकीन राजू ठेहट जयपुर स्थित अपने ठिकाने पर कई बार घूमते नजर आया है। कभी अकेले बाइक राइडिंग तो कभी नई लग्जरी कार राइड करते हुए वीडियो शूट किए। अपने गनमैन और कारों के काफिले के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाले हैं।ठेहट को गोली लगने की जानकारी मिलते ही शहर में हडक़ंप मच गया है। ठेहट की गैंग शेखावाटी में सक्रिय है। फायरिंग की सूचना मिलते ही एसपी सहित बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
ठेहट को गोली लगने की जानकारी मिलते ही शहर में हडक़ंप मच गया है। ठेहट की गैंग शेखावाटी में सक्रिय है। फायरिंग की सूचना मिलते ही एसपी सहित बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
9 महीने पहले जयपुर में ठेहट के साथ उसके चार साथियों को भी पकड़ा था। जिसमें उसके तीन गनमैन और एक रसोइया भी थे। करीब 3 महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद राजू ठेहट गैंग को बढ़ाने में लगा है। राजू ठेहट गैंग परिवार से लोग गैंगस्टर के साथ जुड़ रहे हैं।
राजनीति में उतरने की थी तैयारी
सोशल मीडिया पर सक्रिय राजू ठेहट की भरतपुर के जिला प्रमुख राजवीर, जयपुर के सांगानेर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पवालियां सरपंच रामराज चौधरी और चाकसू विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश चौधरी के साथ फोटो शेयर कर रखी थी। माना जा रहा है कि राजू ठेहट राजनीति में जल्द से जल्द सक्रिय होना चाहता था।
ऐसे में वह पहले से राजनीति में सक्रिय अपने परिचितों से संपर्क साध कर चर्चा करता रहता था। मीटिंग के दौरान शूट किए फोटो भी चर्चा में बने रहते थे। बदमाशों की टोली के साथ घूमने, खाने-पीने की फोटो भी राजू ठेहट ने शूट कर शेयर करता था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |