Gold Silver

गंगाशहर पुलिस ने जुआरियों पर की कार्यवाही, मचा हड़कंप

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में चल रहे सट्टा पर्ची व ताश के पत्तों पर जुआ खेलने वालों पर पुलिस ने पूरी तरह से शिकंजा कसने की तैयारी कर ली। इसी के चलते गंगाशहर पुलिस ने अपने क्षेत्र में तीन अलग अलग जगहों पर कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को दबोचा है। रोशनी घर गंगाशहर के पास पर्ची सट्टा लिख इन्द्रचंद पुत्र चम्पालाल दर्जी पाबू चौक को दबोचा जिसके पास 510 रुपये व पर्चिया पकड़ी। उनि भोलाराम ने पाबू चौक में कार्यवाही करते हुए धर्मेन्द्र पुत्र दानाराम को दबोचा जिसके पास सट्टा पर्चिया व 520 रुपये बरामद किये। वहीं गंगाशहर थाने के कानदान के द्वारा मैन बाजार गंगाशहर में कार्यवाही करते हुए नरेन्द्र सिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी विश्वकर्मा गेट के अंदर को दबोचा जिसके पास से पुलिस ने 610 रुपये व सट्टा पर्चिया बरामद कर सभी के खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp 26