
धमचक मण्डल द्वारा गांधी कॉलोनी पवनपूरी में गणगौर के गीतों का भव्य आयोजन हुआ






धमचक मण्डल द्वारा गांधी कॉलोनी पवनपूरी में गणगौर के गीतों का भव्य आयोजन हुआ
जिसमें रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति पुजारी बाबा जी मण्डली द्वारा दी गई इस आयोजन में सभी मोहल्ले वासियो ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया ओर हमारी संस्कृती से परिचित हुए
इस मौके पे कॉलोनी के सुन्दरलाल सेवग, सुशील भादाणी, अजित वर्मा , योगेश वर्मा अरविंद जोशी के सानिध्य में कार्य पूर्ण हुआ


