[t4b-ticker]

गणगौर यादगार पल अलंकरण सम्मान कल, पोस्टर का लोकार्पण किया

बीकानेर. राष्ट्रीय पुष्करणा यूथ सामाजिक संस्थान के राष्ट्रीय संरक्षक स्मृति शेष संत लाल बाबा की स्मृति में बुधवार को बारहमासी गणगौर मेले में जूनागढ़ से वापस कोटगेट के अंदर से पंच निवास के आगे जोशीवाड़ा में पहुंचने वाली पहली, दूसरी, तीसरी गवरजा का पुष्पहार से स्वागत, वंदन तथा खोल भराई की गई। इस दौरान गणगौर यादगार पल अलंकरण देकर सम्मान किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को राजदरबार, पंचनिवास जोशीवाड़ा में राष्ट्रीय पुष्करणा यूथ सामाजिक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप जोशी ने पोस्टर एवं लोगों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर संतलाल बाबा के भाई सूरजकरण किराउू, पं दुर्गादास किराडू, हनुमान किराडू, सत्यनारायण किराडू, भूरसिंह जोशी व योगेश किराडू आदि उपस्थित थे।

Join Whatsapp