
गंगाशहर की पुलिस दादागिरी आई सामने, शक के आधार पर दो नाबालिग बच्चों को बर्बरता से पीटा, देखे वीडियों






बीकानेर। कुछ दिन पहले लूणकरनसर में पुलिस ने एक युवक के साथ बुरी तरह पिटाई की जिससे उसके शरीर में पुलिस के बैल्ट के दाग जम गये थे। अभी मामला ठंडा पड़ा ही नहीं कि शहर के गंगाशहर थाने में दो नाबालिग बच्चों के साथ हैवान की तरह पीटा है। खुलास ने बच्चे के पिता से बात की कि उन्होंने बताया कि हमारे पड़ौस में चोरी हो गई थी जिसकी शिकायत मकान मालिक ने थाने मे दी थी जिसके शक के आधार पर गंगाशहर के पुलिसकर्मियों ने मेरे दो नाबालिग बच्चों को पहले घर पर लेने आये जब पिता ने कहा कि अभी सुबह है आप जाओं में लेकर आता हूं तब बच्चों के पिता दोनों बच्चों को लेकर थाना आया तो वही दोनों बच्चों को थाने के अंदर ले जाकर उल्टा करके पीछे बेल्टों से पीटा जिससे बच्चों को चक्कर आने लगे तो उन्होंने बिना किसी कार्यवाही के दोनों बच्चों को पिता के साथ वापस भेज दिया। क्या शक के आधार पर इस तरह से नाबालिग को साथ पिटाई करना कितना उचित है। एक तरफ मानव अधिकार कहता है बच्चों के साथ नरमाई के साथ पेश आये वहीं बीकानेर पुलिस का इस तरह से बच्चों के पिटाई करना कही ना कही झकझोर न वाला कथन है।बच्चों ने मीडिया के सामने हाथ व पैर पर लगी चोटे के निशान को बताया है
https://youtu.be/3wfcMt_chE0


