गंगानगर पुलिस ने बीकानेर में यहां से पकड़ा शातिर चोर

गंगानगर पुलिस ने बीकानेर में यहां से पकड़ा शातिर चोर

गंगानगर पुलिस ने बीकानेर में यहां से पकड़ा शातिर चोर

खुलासा न्यूज़। मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी शातिर बदमाश को गुरुवार को श्रीगंगानगर की सदर थाना पुलिस ने बीकानेर में पीबीएम अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के बीकानेर में होने की सूचना मिली थी। वह वहां चुराया गया मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में था। इसी दौरान पीबीएम चौकी पुलिस की मदद से श्रीगंगानगर के सदर थाने के एएसआई धर्मवीर ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शातिर बदमाश है। कई आपराधिक मामले उस पर दर्ज है।

एएसआई धर्मवीर ने बताया कि लालगढ़ जाटान के रहने वाले देवीलाल पुत्र हरिराम ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था। इसमें कहा गया था कि वह 24 अप्रैल को अपने भाई के इलाज के लिए श्रीगंगानगर के सैक्टर सत्रह में एक अस्पताल में गया था। वहां वह इलाज में व्यस्त हो गया। इसी बीच अज्ञात आरोपी ने उसका मोटरसाइकिल चुरा लिया। इस पर सदर थाना एसएचओ रमेश कुमार की देखरेख में टीम बनाई गई । सीसीटीवी फुटेज में मुंह बांधे हुए एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर जाता नजर आया। इस पर मुखबिरों की मदद ली तो आरोपी के बीकानेर जिले के गांव दो बीएलडी के वार्ड नौ पहलवान का बेरा के रहने वाले खुदा बक्श (30) पुत्र कर्मखान होने की जानकारी मिली।

बीकानेर पुलिस की मदद ली तो आरोपी के गुरुवार को बीकानेर में पीबीएम अस्पताल के आसपास होने का पता लगा। इस पर पीबीएम चौकी पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो उसके खिलाफ बीकानेर जिले के पूगल थाने में मारपीट, आर्म्स एक्ट, पोक्सो एक्ट के मामले दर्ज होने का पता लगा।आरोपी अभी बीकानेर जिले के खाजूवाला के वार्ड पांच की तावलिया कॉलोनी में रहता है। उसके खाजूवाला में गैंगरेप में भी शामिल होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। उसके अन्य वारदातों में शामिल होने के बारे में पता किया जा रहा है। उससे मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |