
गंगा रेजिडेंसी टीम ने बाबा रामदेव के दरबार में लगाई धोक,70 फीट ध्वजा चढ़ा मांगा सुख चैन






खुलासा न्यूज,बीकानेर। अपने आशियाने का सपना साकार करने के उद्देश्य से विकसित गंगा रेजिडेंसी का प्रोजेक्ट पूरा करने के उपलक्ष में गंगा रेजीडेंसी की पूरी टीम की ओर से सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में धोक लगाकर 70 फीट ऊंचा ध्वज चढ़ाया। निदेशक मनोज कुमार के नेतृत्व में गंगा रेजिडेंसी की पूरी टीम एवं मंदिर प्रन्यास के आसुराम,तुलसीराम,राजकुमार,किशनलाल, हुकुमचंद, बाबूलाल,नथमल कच्छावा सहित सभी ट्रस्टीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर गंगा रेजिडेंसी के निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि गंगा रेजिडेंसी के बाद गंगा विहार का निमार्ण कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है । इसके अलावा बहुत जल्दी बीकानेर वासियों के लिए चार अन्य नए प्रोजेक्ट भी उनकी कंपनी के द्वारा लांच किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शहर के लोंगों को रियायती दरों में मेट्रो सिटी जैसी सुख सुविधा दिलाना ही उनका मूल उद्देश्य है।


