
पर्स व मोबाईल छीनने वाली गैंग का पर्दाफाश, गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के कई क्षेत्रों में दिन दहाड़े लूट करने की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने धरपकड़ भी तेज कर दी है। एक ही दिन में पुलिस ने पर्स और मोबाइल छीनने वाली गैंग के तीन बदमाशों को दबोच लिया है। इन तीनों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की जा रही है ताकि और चोरियों का राज खुल सके।
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के अनुसार पिछले दिनों बीकानेर में लगातार सरेराह लूट की घटनाओं को देखते हुए एक टीम गठित की गई। इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धरपकड़ शुरू की गई। घटना स्थल पर सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया गया। इसके बाद मुखबिर तंत्र की सहायता व तकनीकी साधनो का उपयोग कर राह चलते लोगो से पर्स व मोबाईल छीनने वाली गैंग के आरोप में तीन बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इन बदमाशों से लूटे गए मोबाईल फोन बरामद किए गए। इसके अलावा दो सदिंग्ध व्यक्तियो को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है।
टैक्सी में सवारी बैठा कर मौका देख कर सवारी के साथ लूटपाट कर उसका मोबाइल व रुपए छीनने के मामले में भी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनसे लूटा गया सामान व नगद राशि को भी बरामद किया जा चुका है।
पुलिस ने सूर्यप्रताप उर्फ सूरज राजपूत उम्र 22 साल निवासी 14/78 मुक्ताप्रसाद नगर, विनोद नायक नायक उम्र 21 साल निवासी राजीव नगर व सुरेन्द्र बिश्नोई उम्र 21 साल निवासी कच्ची बस्ती मुक्ताप्रसाद नगर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा टेक्सी में लूट करने के मामले में अनिल नायक निवासी गली नम्बर 5 अम्बेडकर कोलोनी व राजू नायक निवासी गली नम्बर 5 अम्बेडकर कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।
यहां की गई लूटपाट का पर्दाफाश
इन बदमाशों ने रविन्द्र रंगमंच के सामने, सांगलपुरा से हेमू चौराहा रोड पर, भैरू मन्दिर रोड पुलिस थाना बीछवाल, मिलन ट्रेवल्स वाली रोड पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था।


