Gold Silver

बसों में रखे लगेज से सामान चोरी करने का गिरोह सक्रिय, यहां हुई एक और वारदात

बीकानेर। बसों में रखे लगेज से सामान चोरी करने वाला गिरोह इन दिनों बीकानेर जिले में सक्रिय है। नोखा से गंगाशहर के बीच व खाजूवाला में बस में सवार महिला यात्री के बैग से जेवरात चोरी के बाद अब लूनकरणसर थाना क्षेत्र से भी ऐसी वारदात होना सामने आया है। जहां बस में सवार महिला के सुटकेस से सोने के आभूषण चोरी हो गए। इस संबंध में मोखमपुरा महाजन निवासी पुनमचंद ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उसकी पत्नी के बस में रखे सुटकेश से सोने के आभूषण कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चोरी ऐसी वारदातें लगातार सामने आ रही है। ऐसे में खुलासा न्यूज पोर्टल सभी पाठकों से अपील करता है कि सोने-चांदी के जेवरात लेकर बस में यात्रा करते समय सावधानी रखें और अपने लगेज यानि बैग या सुटकेस अपने पास ही रखें।

Join Whatsapp 26