Gold Silver

रोटी बनवाने के बहाने महिला को ले जाकर किया गैगरेप

बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मजदूरी करके अपना पेट पालने वाली एक महिला के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया। सामूहिक दुष्कर्म की ये घटना 2 दिन पुरानी है लेकिन हिम्मत करके महिला ने बुधवार को स्नढ्ढक्र दर्ज कराई। पुलिस अब तीनों युवकों की तलाश कर रही है।
श्रीडूंगरगढ़ की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला रोटियां बनाने का काम करती है। विवाह समारोह या किसी भी बड़े भोजन वाले कार्यक्रमों में वो रोटी बनाने जाती है। 24 अगस्त को उसके पास फोन आया कि चालीस-पचास लोगों का खाना है। इसके लिए रोटी बनाने के लिए जरूरत है। महिला को एक व्यक्ति लेने आया। रास्ते में उसने दो और युवकों को साथ में ले लिया।
जंगल से होते हुए धोलिया रोड पर गाड़ी ले ली। एक सुनसान क्षेत्र में उसे जान से मारने की धमकी देकर बारी-बारी गैंगरेप किया। काफी देर बाद महिला को श्रीडूंगरगढ़ में आबादी क्षेत्र के पास छोड़ गए। महिला की तबीयत बिगड़ी तो उसने अपना इलाज करवाया। अब तबीयत ठीक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। युवकों का नाम वो नहीं जानती, ऐसे में मोबाइल नंबर देकर मामला दर्ज कराया गया है। उसने पुलिस को विश्वास दिलाया कि सामने आने पर उनकी पहचान कर सकती है। फिलहाल पुलिस मोबाइल नंबर से तीनों युवकों की तलाश कर रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ को सौंपी गई है। पुलिस के लिए पहली चुनौती इन युवकों की पहचान करना है। इसी आधार पर किसी को हिरासत में लिया जाता है तो महिला के सामने शिनाख्त परेड करवाई जाएगी।

Join Whatsapp 26