फोटो शेयर करने की धमकी देकर किया विवाहिता के साथ गैंगरेप - Khulasa Online फोटो शेयर करने की धमकी देकर किया विवाहिता के साथ गैंगरेप - Khulasa Online

फोटो शेयर करने की धमकी देकर किया विवाहिता के साथ गैंगरेप

चूरू। आपत्तिजनक फोटो को शेयर करने की धमकी देकर एक विवाहिता से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने शुक्रवार देर शाम महिला थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप को मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
फोटो शेयर करने की धमकी देकर बनाए संबंध
महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि वार्ड निवासी 25 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि करीब तीन साल पहले चूड़ी की दुकान पर मेरी अगुणा मोहल्ला निवासी ईसरार उर्फ सोनू उर्फ सूटर से जान पहचान हुई। इसके बाद सोनू ने मेरा पीछा करना शुरू कर दिया। जबरदस्ती मेलजोल रखने लगा। इस दौरान उसने अपने साथ मेरी कुछ फोटो ले ली। जिन्हें एडिट कर अश्लील फोटो में बदल दिया। इसके बाद मेरे मोबाइल पर वो फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद वह मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता। मेरे मना करने पर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देता रहता। बदनामी से बचने के कारण कुछ नहीं बोल पाई। इस दौरान सोनू ने मुझसे सोने के जेवरात और करीब 2 लाख रुपए भी ले लिए। इसके बाद भी सोनू ने फोटो डिलीट नहीं की।

दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप
पीडि़ता ने बताया कि सोनू मुझे डाबला रोड स्थित एक खेत में बने मकान में ले जाकर रेप करता और फिर झारिया मोरी के पास छोडक़र चला जाता। सोनू ने अपने दोस्त समीर उर्फ कालू और समीर उर्फ भोलू को मेरी फोटो शेयर कर दी और मेरे मोबाइल नंबर दे दिए। इसके बाद समीर उर्फ भोलू मुझे ब्लेकमेल करने लगा। क्रांफ्रेंस के द्वारा मेरी सोनू से बात करवाता, जिसमें सोनू कहता कि तू इसके साथ भी संबंध बना ले। मेरे मना करने पर उसने कहा अंतिम बार मिलने का कहकर मुझे बुलाया। उनकी बातों पर विश्वास कर मैं चूरू बस स्टैंड पहुंची। जहां यह तीनों मुझे वापस दो बाइक पर उसी खेत में लेकर गये। जहां तीनों ने मेरे साथ गैंगरेप किया। मेरी फोटो भी डिलीट नहीं की। इसके कुछ समय बाद सोनू विदेश चला गया। फरवरी 2024 में सोनू विदेश से वापस आया और फिर से ब्लैकमेल करने लगा।

मां ने वापस की सिम, बच्चों के कारण नहीं किया सुसाइड
सात मार्च को मैं बाजार गयी हुई थी, तभी बाजार में सोनू मिला। फोटो डिलीट करने का कहकर मुझे लाल घंटाघर स्थित एक होटल में ले गया। जहां पहले मेरे साथ रेप किया और फिर मारपीट कर मेरा मोबाइल छीन लिया। मुझे बाजार में वापस छोडक़र चला गया। इस बारे में मैंने सोनू के घर जाकर शिकायत की तो सोनू की मां ने मेरी सिम वापस दिला दी, लेकिन मेरा मोबाइल वापस नहीं दिया। इसके बाद 12 मार्च को सोनू फिर विदेश चला गया। वहां से सोनू ने मेरी ऐडिट की गई आपत्तिजनक फोटो मेरे पति को भेज दी। पति ने फोन कर मुझे बुरा भला कहा। मैं दुखी होकर सुसाइड करने के लिए घर से बाहर निकल गई, लेकिन बच्चों के कारण सुसाइड नहीं कर पाई। मैं अपनी बहन के पास मंडावा चली गई। पीछे से ससुराल पक्ष के लोगों ने मेरी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा दी। जिसका पता चलने पर मैं दूधवाखारा थाना पहुंच गई। वहां परिवार के लोगों को आपबीती बताई।

पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट के आधार पर सोनू सूटर, समीर उर्फ कालू और समीर उर्फ भोलू के खिलाफ गैंगरेप और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार देर रात विवाहिता का डीबी अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया है। मामले की जांच डीएसपी सुनील झाझडीया कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26