
कोटा में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, चार NEET स्टूडेंट्स गिरफ्तार






खुलासा न्यूज नेटवर्क। कोटा में 16 साल की कोचिंग स्टूडेंट से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को इस केस में NEET की तैयारी कर रहे चार स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया। पीड़ित का आरोप है कि इनमें से एक ने उसे धोखे से अपने फ्लैट पर बुलाया था। इसके बाद अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। आरोपी बालिग हैं इसके बावजूद पुलिस सुरक्षा का हवाला देते हुए उनकी पहचान उजागर नहीं कर रही है। पुलिस आरोपियों तक कैसे पहुंची, इसका भी खुलासा नहीं कर रही है। घटना कुन्हाड़ी थाना इलाके की है। ASP उमा शर्मा ने बताया कि पीड़ित यूपी की रहने वाली है और करीब एक साल से कोटा में रहकर NEET (नेशनल एलिजिबिलटी एंट्रेंस एग्जाम) की तैयारी कर रही है। घटना 10 फरवरी की है और मामला 13 फरवरी को दर्ज कराया गया। इसके बाद पीड़ित के बयान लिए गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार (15 फरवरी) को यह मामला मीडिया के सामने आया।
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती
सामने आया है कि पीड़ित की 15-20 दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए यूपी के रहने वाले एक लड़के से दोस्ती हुई थी। बातचीत के दौरान पता चला कि वह NEET की तैयारी कर रहा है और लैंडमार्क एरिया में किराए से फ्लैट लेकर रहता है। 10 फरवरी को लड़के ने पीड़ित को मिलने फ्लैट पर बुलाया था। फ्लैट पर लड़के के तीन दोस्त भी मौजूद थे। चारों दोस्तों ने मिलकर पीड़ित से गैंगरेप किया। अन्य आरोपी पश्चिम बंगाल और बिहार के बताए जा रहे हैं। ये सभी कोटा में रहकर कोचिंग ले रहे हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसके लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। पुलिस के अनुसार वारदात के अगले दिन आरोपियों ने पीड़ित लड़की को फोन कर घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी।
घटना के बाद डिप्रेशन में चली गई
वारदात के बाद छात्रा डिप्रेशन में आ गई थी। वह परेशान रहने लग गई और सुसाइड करने की फिराक में थी। उसकी फ्रेंड को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने काउंसिलिंग करवाई। काउंसिलिंग में वारदात का खुलासा हुआ। इसके बाद मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस लगातार पीड़ित लड़की की काउंसिलिंग कर रही है। साथ ही डॉक्टर्स की भी मदद ली जा रही है।


