
होटल में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दरिंदों ने पिस्टल दिखाकर धमकाया, अश्लील वीडियो भी बनाए






खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर इलाके के एक गांव में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीडि़ता अपने ननिहाल में रहती है। आरोपी स्कूल से आते-जाते समय पीडि़ता से छेड़छाड़ करते। करीब 4 महीने पहले उन्होंने पीडि़ता को पिस्टल दिखाकर धमकाया और श्रीकरणपुर के एक होटल में ले जाकर गैंगरेप किया। पीडि़ता उस समय डर के मारे कुछ नहीं बोली और उसने किसी को कोई जानकारी नहीं दी। बुधवार को जब पीडि़ता की मां अपने पीहर आई तो उसने उसे सारी बात बता दी। इस पर केसरीसिंहपुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
पीडि़ता की मां की ओर से दी रिपोर्ट में कहा गया है कि पीडि़ता अपने ननिहाल में रहती है। वह वहां एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। श्रीकरणपुर इलाके के एक गांव के कुलदीप सिंह उर्फ दीप गिल पुत्र अंग्रेज सिंह, हर्षदीप पुत्र तरसेम सिंह, लवदीप सिंह और सुक्खा उर्फ सुखदेव स्कूल आने-जाने के दौरान नाबालिग पीडि़ता को परेशान करते थे। आरोपियों में शामिल कुलदीप सिंह उर्फ दीप गिल नशे का आदी और बदमाश प्रवृत्ति का है। पिछले साल 27 नवंबर को उसने पीडि़ता को रास्ते में रोका और पिस्टल दिखाकर धमकाया। वह उसे पिस्टल दिखाकर श्रीकरणपुर के एक होटल में ले गया। वहां आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ दीप गिल, हर्षदीप उर्फ धोनी और लवदीप ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। आरोपियों ने पीडि़ता के अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


