
नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप, तीनों आरोपी फरार





बीकानेर के सागर रोड स्थित स्वर्ण जयंती योजना के क्वार्टर में 15 साल की लडक़ी को बंधक बनाकर उसके साथ तीन युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है । वारदात के बाद तीनों युवक क्वार्टर पर ताला लगाकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार नाल थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 15 साल की लडक़ी वर्तमान में अपने रिश्तेदारों के पास सागर रोड स्थित स्वर्ण जयंती योजना के क्वार्टर में रहती है। उसके पास वाले क्वार्टर में तीन लडक़े किराये पर रहते हैं। रविवार को सुबह तीनों लडक़े नाबालिग को जबरन अपने क्वार्टर में ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वारदात के बाद तीनों युवक फरार हो गए। पीडि़ता ने अपनी महिला रिश्तेदार के साथ कॉलोनी थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है सामने क्वार्टर में रहने वाले शिव चौधरी ने 21 अक्टूबर को दिन में एक बजे पर्ची पर मोबाइल नंबर लिखकर दिया और बात करने के लिए कहा। अगले दिन 22 अक्टूबर को सुबह उसकी रिश्तेदार पीबीएम अस्पताल में नौकरी पर चली गई तो सुबह 9.30 बजे शिव चौधरी और दो अन्य लडक़ों ने उसका गेट बजाया। गेट खोलने पर शिव, अशोक व एक अन्य लडक़े ने उसे जबरन खींच लिया और अपने क्वार्टर में ले गए। तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और 12.30 बजे छोड़ दिया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डरी-सहमी पीडि़ता ने शाम को अपनी रिश्तेदार को वारदात की जानकारी दी। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने गैंगरेप और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे सीओ एसआईयूसीएडब्ल्यू विक्की नागपाल ने बताया कि नाबालिग का मेडिकल मुआयना कराया गया है। तीनों आरोपी युवक क्वार्टर पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। उनके मकान मालिक से पूछताछ की गई है।


