
गैंगरेप के आरोपी आएं पुलिस की पकड़ में






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के दंतौर थाना क्षेत्र में गैंगरेप के एक मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। वृत्ताधिकारी देवानंद ने बताया कि चक दस एसएमडी बाडका निवासी कामिल खां पुत्र साबिर खां व 710 आरडी पूगल निवासी खैरण खां को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों के खिलाफ एक युवति के साथ शराब के नशे में मारपीट कर बार बार दुष्कर्म किया। जिनके खिलाफ परिवादिया ने 22 दिसम्बर को थाने में मामला दर्ज करवाया।


