
जिले में पेट्रोल पंपों पर शातिर-लूटेरों की गैंग सक्रिय, बाद बिना पैसे दिए गाड़ी लेकर भाग निकलने की कई वारदातें






जिले में पेट्रोल पंपों पर शातिर-लूटेरों की गैंग सक्रिय, बाद बिना पैसे दिए गाड़ी लेकर भाग निकलने की कई वारदातें
बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र में इन दिनों पेट्रोल पंपों पर शातिर-लूटेरों की गैंग सक्रिय है। रात में तेल भरवाने के बाद बिना पैसे दिए गाड़ी लेकर भाग निकलने की कई वारदातें कर चुके हैं। बीते 15 दिन में इस तरह की तीन वारदातें होने के बाद पम्प संचालक भी सहमे हुए है। दूसरी तरफ पुलिस ऐसी वारदातों पर अनभिज्ञता जता रही है। हाल ही में कक्कू के दो व सारुंडा के एक पेट्रोल पंप से बिना नंबरी गाड़ी और ड्रमों में तेल भरवाने के बाद सेल्समैन से नगदी की लूटपाट कर बदमाश फरार हुए है। पम्प संचालकों का कहना है कि पुलिस को इसकी सूचना देने के साथ घटना के सीसीटीवी फुटेज भी भेजे गए। परन्तु वारदता करने वाले पकड़ में आने की जगह और वारदातें हो गई है। इन घटनाओं के बाद क्षेत्र में पेट्रोल पंपों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए है।
कक्कू के बीदावत फिलिंग स्टेशन पर 11 जनवरी की रात्रि को एक बदमाश केम्पर व दो ड्रमों में करीब 15 हजार का तेल भराकर बिना पैसे दिए फरार हो गया। सेल्समैन हेमाराम ने बताया कि तडक़े करीब चार बजे एक बिना नंबरी सफेद रंग की केम्पर आई। इसके शीशे काले थे। चालक ने पहले तो गाड़ी की टंकी तेल से पूरी भरवा ली। इसके बाद दो ड्रमों में डीजल भरवाया। कुल 15 हजार का तेल भराने के बाद उसने पॉश मशीन मांगी। कहा कि एटीएम कार्ड से पैसे दूंगा। जैसे ही वह पॉश मशीन लेने गया, पीछे से बदमाश गाड़ी भगाकर ले गया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। पंप संचालक हेमेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को इसकी सूचना, सीसीटीवी फुटेज भेज भी दिए। अभी तक वारदात करने वालों का कोई पता नहीं चला है।
कक्कू के श्रीबालाजी लोयल फिलिंग स्टेशन पर 6 जनवरी की रात्रि को एक बदमाश गाड़ी में 5600 रुपए का तेल भरवाकर बिना पैसे दिए फरार हो गया। पेट्रोल पंप संचालक रेवंतराम ने बताया कि पंप पर सेल्समैन मनोहर सिंह था। तडक़े करीब साढ़े तीन बजे एक बिना नंबरी केम्पर आई। चालक ने गाड़ी में 2600 रुपए का तेल भराया। घर में इमरजेंसी और मरीज को अस्पताल ले जाने का कहकर तीन हजार रुपए नगद भी मांगे। कुल 5600 रुपए ऑनलाइन मोबाइल से करने की बात कही। बाद में अपने मोबाइल में डाउनलोड फर्जी एप स्कैनर से भुगतान का मैसेज दिखाकर गाड़ी भगा ले गया। पम्प संचालक ने कक्कू पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी। सीसीटीवी कैमरे से बदमाश के फुटेज भी पुलिस को भेज दिए। अभी तक बदमाश पकड़ में नहीं आया है।
सारुंडा में किरताराम फिलिंग स्टेशन पर 6 जनवरी की रात को एक बदमाश गाड़ी में तेल भरवा कर बिना पैसे दिए भाग गया। सेल्समैन श्रवणराम ने बताया कि उस रात्रि को सेल्समैन पूराराम था। तडक़े करीब चार बजे एक केम्पर चालक आया और गाड़ी में 5100 रुपए को डीजल भरवाया। सेल्समैन ने पैसे मांगे तो कहा कि पेटीएम से भुगतान करेगा। बाद में बिना पैसे दिए गाड़ी भगाकर ले गया।


