Gold Silver

बसों में सवार यात्रियों का सामान चुराने वाली गैंग के सदस्य पकड़े गए, नाकाबंदी में दो जिलों की पुलिस ने दबोचा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बस में यात्रियों के लगेज बैग काटकर उसमें से नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। यह कार्रवाई खाजूवाला व श्रीगंगानगर की रावाला पुलिस ने की। जिसमें दो को खाजूवाला पुलिस व दो को रावाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, खाजूवाला पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश एक बार फिर बस में किसी को निशाना बना सकते हैं। इस पर सीआई अरविन्द सिंह शेखावत के निर्देशन में कार्रवाई शुरू की गई।शेखावत व उनकी टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। इस दौरान एक युवक पकड़ में आया तो बाकी को खबर लग गई। इस पर वो भाग गए। बाद में एक और बदमाश को पकड़ लिया गया।

खाजूवाला पुलिस के निर्देश पर रावला पुलिस ने नाकेबंदी की। इसी दौरान नाके पर पहुंचे बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। इस पर रावला पुलिस ने इन बदमाशों की कार के टायर पर फायर किया। दो टायर पंक्चर करने के बाद बदमाश नीचे उतरकर भागने लगे। जिनको पुलिस टीम ने दबोच लिया। जानकारी के अनुसार यह गैंग हरियाणा की बताई जा रही है। जिसने हरियाणा में कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद ये बीकानेर के खाजूवाला में बस में एक चोरी की थी। इसके अलावा नागौर से गंगाशहर के बीच भी बस में एक चोरी हुई थी। ऐसे में पुलिस आरोपियों पता लगाएगी कि इन्होंने कहां-कहां चोरी की और वारदातों को अंजाम दिया।

पुलिस ने स्विफ्ट कार भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस बदमाशों को लेकर रावला से खाजूवाला हुए रवाना हुई हैं। यहां पुलिस की पूछताछ में अन्य वारदातों का पता चलेगा। दरअसल, इस गैंग के लोग पहले ऐसी सवारियों की रैकी करते थे जिनके पास सोने-चांदी का सामान है और वह सवारी किस गाड़ी में कौन सवार होकर जाने वाला है। उसी बस में ये लोग भी बैठ जाते थे। सवारियों के सामान पर ब्लेड लगाकर उनके जेवरात निकाल लेते थे। रास्ते में कहीं उतरकर वहां से फरार हो जाते। अब इन चारों को दबोचा गया है।

Join Whatsapp 26