Gold Silver

सेक्स वर्कर उपलब्ध कराने की गैंग का सरगना गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। फर्जी सोशल मीडिया अकांउट्स के जरिए सेक्स वर्कर उपलब्ध करवाने, नौकरी का झांसा देकर ब्लैकमेलिंग तथा भयभीत कर लाेगाें से रुपए एंठने वाले गिरोह के एक और मुख्य सदस्य बींझबायला के निकट हुणतपुरा निवासी 22 वर्षीय दीपक कुम्हार को गिरफ्तार किया गया है। आराेपी काे काेर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि जिला विशेष टीम ने इस मामले में 16वीं गिरफ्तारी की है। अब तक गिरफ्तार आरोपियों से अनुसंधान में सामने आया कि सेक्स वर्कर उपलब्ध करवाने के नाम पर सोशल साइटों के माध्यम से ठगी करने वाले साइबर गिरोह में दीपक पुत्र शंकरलाल निवासी हुणतपुरा भी पूर्व में गिरफ्तार शुदा आरोपी भीमसेन वर्मा निवासी नीलकंठ एन्कलेव श्रीगंगानगर के साथ काफी समय से इस ठगी के काम में शामिल है।

फर्जी पेटीएम अकांउट में रकम डलवाकर की जा रही थी ठगी : आराेपियाें की ओर से फर्जी सिम प्राप्त कर उन्हीं फर्जी सिमों से सोशल मीडिया पर पब्लिश कर चैटिंग पर लोगों को सेक्स वर्कर उपलब्ध कराने का झांसा देकर फर्जी पेटीएम अकांउट में रकम डलवाकर ठगी की जा रही थी। जिला विशेष टीम द्वारा अनुसंधान से आरोपी के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी द्वारा ठगी की घटना में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल व फर्जी सिम बरामद करने के प्रयास जारी हैं। आरोपी द्वारा अब तक काफी लोगों के साथ ठगी की गई है। आरोपी के पेटीएम अकांउट की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री प्राप्त की जा रही है। अब तक के अनुसंधान से साइबर ठगी के इस धंधे में लिप्त कई बड़े जालसाजों के नाम सामने आए हैं। इनकी जानकारी जुटाकर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी प्रभारी संदीपकुमार द्वारा टीम सदस्य हवलदार कृष्ण कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र व साइबर सेल के हवलदार संजय भार्गव के सहयोग से कड़ी मेहनत से प्रयास कर साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।

Join Whatsapp 26