रात के समय में सूने मकानों के ताले तोड़ चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, दर्जनों वारदातें कबूली - Khulasa Online रात के समय में सूने मकानों के ताले तोड़ चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, दर्जनों वारदातें कबूली - Khulasa Online

रात के समय में सूने मकानों के ताले तोड़ चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, दर्जनों वारदातें कबूली

– आरोपी महावीर भार्गव व सुरेशसिंह उर्फ सुर्या दोनों शातिर नकबजन हैं जो कस्बा नोखा में दिन के समय सूने पड़े मकानों की रैकी करते हैं तथा रात्रि के समय बंद मकानों के ताले तोड कर चोरी की वारदात को देते हैं अंजाम

– गिरफ्तार आरोपी महावीर भार्गव के विरूद्ध पूर्व से 07 मुकदमे व सुरेशसिंह उर्फ सूर्या के विरूद्ध चोरी, नकबजनी के 13 मुकदमे है दर्ज

– आरोपी महावीर भार्गव विभिन्न तरह के मुद्दों को लेकर होने वाले धरना प्रर्दशनों में अग्रणी भूमिका में रहता हैं

– गिरफ्तार शुदा आरोपीगण ने पिछले करीब तीन साल में नोखा में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें करना किया स्वीकार

– आरोपियों से गहनता से अनुसंधान व पुछताछ जारी हैं, आरोपियों से चोरी की और भी कई वारदातों का खुलासा होने की है संभावना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रात के समय में सूने मकानों की रैकी कर चोरी, नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए नोखा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में उपयोग ली गई इनोवा गाड़ी को जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, 14 फरवरी 2023 को नोखा निवासी चम्पालाल पुत्र रामकरण लाहोटी ने पुलिस को एक रिपोर्ट दी कि मैं 10 फरवरी को सुबह परिवार सहित शादी में वृदावंन गया था। 12 फरवरी को मेरे भाई बाबुलाल उर्फ रामनिवास ने मुझे फोन कर सुचना दी कि आपके घर के ताले टुटे हुए है। अज्ञात व्यक्तियो ने चोरी कर ली है। जिस पर 13 फरवरी को मैं नोखा मेरे घर पर पहुचा तो देखा की मेरे घर के ताले टुटे हुए थे। जिस पर मेरे घर के आस पास गली में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो पाया की 11 फरवरी की रात्री को दो अज्ञात लोगों ने रात्री मे मेरे घर की दीवार फान्दकर मेरे घर मे अनाधिकृत रुप से प्रवेश कर घर के ताले तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात तथा नकदी रुपये चोरी कर ले गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आस पास सीसीटीवी फुटैज, तकनीकी संसाधनों से चोरी की वारदात का खुलासा कर त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि के समय सुने मकानों की रैकी कर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर तीन आरोपी महावीर भार्गव पुत्र मोहनराम जाति भार्गव उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 05 कानपुरा बस्ती नोखा, सुरेशसिंह उर्फ सुर्या पुत्र चंद्रसिंह जाति राजपुत उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं05 कानपुरा बस्ती नोखा, रामदयाल सोनी पुत्र करणीदान जाति सोनी उम्र 26 साल निवासी नोखा को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से प्रकरण की घटना व रैकी में प्रयुक्त वाहन इनोवा गाडी नंबर आरजे 14 युई 0807 जब्त की गई। आरोपियों से प्रकरण में बरामदगी के लिए अनुसंधान जारी हैं।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सुरेशसिंह उर्फ सूर्या आले दर्जे का नकबजन हैं जिसके विरूद्ध पूर्व से चोरी व नकबजनी के 13 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी महावीर भार्गव के विरूद्ध पूर्व से एनडीपीएस एक्ट, चोरी व मारपीट के 07 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी महावीर भार्गव दिन के समय कस्बा नोखा में गली-गली में घुमकर बंद मकानों की रैकी करता हैं। किसी के परिवार में मौत होने, रिश्तेदारी में शादी विवाह होने व किसी परिवार के नोखा से बाहर जाने की जानकारी प्राप्त कर उक्त मकानों की रैकी करता हैं तथा रात्रि के समय महावीर भार्गव व सुरेशसिंह उर्फ सूर्या उक्त मकानों के ताले तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी कर ले जाते हैं तथा माल का बंटवारा कर अलग अलग हो जाते हैं तथा बाद में दिन के समय पुन: चोरी किये गये मकानों के आस-पास जाकर जानकारी करते हैं कि मकान मालिक वापिस आये या नहीं आये। नोखा में ऐसे काफी मकान हैं जिनके मालिक व्यापार के सिलसिले में राजस्थान से बाहर रहते हैं। आरोपी ऐसे मकानों पर नजर रखते हैं तथा रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपी महावीर भार्गव विभिन्न तरह के मुद्दों को लेकर होने वाले धरना प्रर्दशनों में भी अग्रणी भूमिका में रहता हैं। आरोपियों ने पिछले करीब ढाई-तीन साल में नोखा में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता से पुछताछ व अनुसंधान कर रही हैं। ैंजिनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना हैं। इस वारदात के खुलासे में एसआई भोलाराम व कांस्टेबल कैलाश बिश्नोई की विशेष भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26