गांधीवादी बने भाजपाई,कल जारी करेंगे आरोप पत्र

गांधीवादी बने भाजपाई,कल जारी करेंगे आरोप पत्र

बीकानेर। राज्य सरकार के एक वर्ष के निराशाजनक कार्यकाल के विरोध में भाजपा की ओर से गांधी पार्क में सांकेतिक उपवास रखा गया है। पंचायत राज चुनाव के सहप्रभारी काशीराम गोदारा की अगुवाई में भाजपाईयों ने उपवास रख सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को जनता के लिये परेशानी वाला साल बताया। इस दौरान गोदारा ने कहा कि सरकार भले ही अपने एक साल की उपलब्धि के गुणगान करें। वास्तिवकता में पिछले एक साल में प्रदेश अपराधियों की शरण स्थली बन गया है। यहां न केवल महिलाओं पर अत्याचार हुए है। बल्कि आम आवाम भी सुरक्षित नहीं है। गोदारा ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण हर वर्ग को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। चुनावों के दौरान किये गये वादों को भी कांग्रेस की गहलोत सरकार पूरा करने में नाकारा साबित हुई है। जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि गहलोत सरकार ने पूरा साल आपसी लड़ाई में ही निकाल दिया। जनता का कोई भला नहीं किया। इस मौके परइस मौके पर देहात अध्यक्ष बिहारीलाल विश्नोई,पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य,महापौर सुशीला कंवर,उपमहापौर राजेन्द्र पंवार,पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा ,रवि मेघवाल,दीपक पारीक,मोहन सुराणा,अशोक प्रजापत,चम्पालाल गेदर,अशोक भाटी,सुरेन्द्र सिंह शेखावत,मधुरिमा सिंह,सुरेश शर्मा,शिवराज विश्नोई,भगवान सिंह मेडतिया सहित स्थानीय पार्टी पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, पार्षदगण,पंचायत चुनाव के सम्भाग प्रभारी, जिला प्रभारी, पंचायत समिति प्रभारी सहित पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। जिला प्रवक्ता मनीष सोनी ने बताया कि कल 17 दिसम्बर को कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया जाएगा। सरकार के कथित भ्रष्टाचार, महिला उत्पीडऩ, बाल तस्करी, आर्थिक आपातकाल के साथ ही बेरोजगार नौजवानों, किसानों से किए गए वादों को पूरा न करने जैसे मुद्दों को आरोप पत्र में शामिल किया जाएगा। कांग्रेस सरकार के 52 सप्ताह पूरे हो रहे हैं, इसलिए आरोप पत्र में भाजपा की ओर से सरकार पर 52 आरोप लगाए जाएंगे। यही नहीं भाजपा द्वारा 365 मीटर पैदल मार्च करके सरकार की नाकामियों को आम जनता के बीच जाकर उजागर किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |