Gold Silver

आईपीएल में जुए-सट्टे का काम जोरों पर, पुलिस ने पांच बुकियों को धर दबोचा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आईपीएल सीजन के दौरान जुए-सट्टे का कारोबार जोरों पर है। श्रीडूंगरगढ़ के क्रिकेट बुकियों ने एक जगह बैठ कर क्रिकेट सट्टे करवाने में पुलिस के पकड़े जाने के डर से सड़क को ही बुकी सेंटर बना लिया। लेकिन शेरुणा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका की सजगता से पुलिस को पांच बुकियों को धर दबोचने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार शेरुणा पुलिस का गश्ती दल रविवार रात करीब 11.30 बजे गांव गोपालसर के शराब ठेके के पास पहुंचा तो वहां इनोवा गाड़ी स्टार्ट खड़ी मिली। गाड़ी में देखा गया तो उसमें कुछ लोग आईपीएल के मैच चेन्नई सुपर किंग बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स और बांग्लादेश बनाम आयरलैंड के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर इनोवा गाड़ी, दो लैपटॉप, 11 मोबाइल, 15150 नकदी और लाखों के सट्टे का हिसाब जब्त किया गया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26