Gold Silver

रेल पटरियों के पास बैठकर खेल रहे थे जुआ, पुलिए ने दबोचा

बीकानेर। जुआ खेलते पुलिस ने चार जनों को पकड़ कर जेल पहुंचाया और जुए की रकम जब्त कर ली। हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार गुर्जर ने टीम सहित कार्रवाई करते हुए बीती रात 11 बजे बिग्गाबास रामसरा में रेलवे पटरियों के पास बैठकर जुए का खेल जमाया। वहां पुलिस ने पहुंच कर जुआ खेलते बिग्गाबास रामसरा निवासी 45 वर्षीय गिरधारी बावरी, 50 वर्षीय लूणाराम नायक, निवासी बिग्गा 21 वर्षीय कुंभाराम बावरी, 36 वर्षीय पवन तापडिय़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से ताश पत्ते व जुए पर दांव लगाए हुए राशि 3300 रूपए जब्त किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर हेड कांस्टेबल हवासिंह को सौंप दी गई है।

Join Whatsapp 26