शहर में यहां मकान में चल रहा था जुआ, पुलिस ने रेड मार पकड़े 10 जुआरी, नकदी की बरामद

शहर में यहां मकान में चल रहा था जुआ, पुलिस ने रेड मार पकड़े 10 जुआरी, नकदी की बरामद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने रेड मारकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 34400 रुपए जुआ राशि जब्त की है। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में यह कार्रवाई कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह मय टीम द्वारा की गई। जहां खंडेलवाल छात्रावास बांदरा बास स्थित एक मकान में अवैध जुआ खेलने की सूचना पर सर्च वारंट जारी करवाकर पुलिस द्वारा नियमानुसार मकान को चैक किया गया। मकान में परसाराम चांगरा, किशन, रेवंत बन, अर्जुन वाल्मिकी, बालकिशन बिश्नोई, साजन गुजराती, श्रीकांत, किशोर, योगेन्द्र व सुनिल चांगरा जुआ खेलते मिले। जिनको गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 34400 रुपए जुआ राशि जब्त कर धारा 3/4 आरपीजीओ एक्ट के तहत इस्तगासा तैयार किया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |