ताश के पत्तों पर खेल रहे थे जुआ पुलिस ने दबोचा





बीकानेर। जिले.के नापासर के थाना क्षेत्र के गुसाईसर रोड पर कुछ युवक ताश के पत्तों पर दांव खेल रहे थे इसकी सूचना नापासर पुलिस को मुखबिर से मिली सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर.पहुची पुलिस को.देखकर.जुआरी भागने की कोशिश की लेकिन. पुलिस ने डालूराम कालूराम हरि सिंह भागीरथ चंपालाल रवि को दबोचा पुलिस ने ताश के पत्ते बरामद कर 13 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज किया है


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |