शहर के इन इलाकों में लगा जुए का बाजार, सैकड़ों जुआरी दोपहर से आधी रात तक दौड़ाते है घोड़ें

शहर के इन इलाकों में लगा जुए का बाजार, सैकड़ों जुआरी दोपहर से आधी रात तक दौड़ाते है घोड़ें

शहर के इन इलाकों में लगा जुए का बाजार, सैकड़ों जुआरी दोपहर से आधी रात दौड़ते है घोड़े
भाई हमारी उपर तक सेटिंग है इसलिए शहर में पुलिस छापा नहीं मारती
बीकानेर। दीपावली के नजदीक आते ही शहर में जुआरियों की अचानक भरमार आ गई है। शहर में जगह जगह जुआरियों की मंडी लग रही है जहां रोजाना लाखों की लेनदेन हो रही है। शहर के कोतवाली, नयाशहर व गंगाशहर थाना इलाकों में जुए के सैकड़ों अड्डे है जहां दोपहर से लेकर आधी रात तक अलग अलग शिफ्ट में जुए का खेल हो रहा है। इसी क्रम में गंगाशहर थानाधिकारी द्वारा एक कार्यवाही की है जिससे एक दिन जुआरियों मे भय रहा लेकिन रात को वापस अपने अपने अड्डों पर पहुंच गये। शहर में जहां जुए का खेल होता है उस इलाके के आस पास एक दो मुखबिर जुआरियों के बैठे रहते है जो पुलिस की हर गतिविधि की सूचना अंदर तक भेजते है जिससे ज्यादात्तर जुआरी अलर्ट मोड पर आ जाते है। कई बार ऐसा हो चुका है जहां पुलिस के पहुंचने से पहले ही जुआरी मौके से गायब हो जाते है। सूत्रों से ऐसी जानकारी सामने आई है अगर थाने से गाड़ी जुए के अड्डे पर छापा मारने निकलती है उससे पहले बाहर बैठे मुखबिर तक ये सूचना मिल जाती है कि थाने से गाड़ी निकल गई है एक बार उठ जाओं। इसलिए जुआरियों के हौसले बुलंद हो गये है। इतने बड़े स्तर पर जुए का खेल होने के बाद भी पुलिस इन तक पहुंचने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।
हमारी उपर तक सेटिंग है कोई नहीं आयेगा
एक जुआरी ने ये तक कह दिया कि हम जुए का धंधा करते है तो उपर तक सेटिंग कर रखी है इसलिए तो लाख कोशिश के बाद पुलिस हमारा बाल तक बांका नहीं कर सकी है। हम साल भर जुए खेलते है लेकिन पुलिस की रुंह तक नहीं पहुंची है जबकि पुलिस कर्मियों को सब पता है कौन जुआरी है और कहां जुए का बाजार लगता है। लेकिन पुलिस पकडऩे में नाकाम साबित हुई है।
शहर के इन इलाकों में लगता है बाजार
अगर देखा जाये तो शहर के प्रमुख चौकों में इनके पुराने अड्डे है जहां ये सुबह से ही बैठ जाते है और आधी रात के बाद बाहर निकलते है। जिसमें गंगाशहर थाने के घड़सीसर, सूजानदेसर, गंगाशहर बाजार, टैक्सी स्टैण्ड, गोपेश्वर बस्ती, मोहता की सराय, भादाणी बगेची के पास, मोदी मैदान के पास जुए का बाजार लगाता है। वहीं कोतवाली थाना इलाका तो मुख्य अड्डा है जिसमें बड़ा बाजार, जेलवेल, रांगड़ी चौक, बड़ा बाजार, लक्ष्मीनाथ घाटी के पास, शीतला गेट, आचार्य चौक, भैरुजी मंदिर के पास वाली गली के अदंर, मोहता चौक में कुछ हवेलियों व घरों में अपने ठिकाने बने है। तो वहीं नयाशहर के जस्सूसर गेट,सुरदासणी गली, कोठारी अस्पताल के सामने व पीछे, पूगल रोड,दम्माणी चौक, चौथाणी ओझाओं की गली, व्यास पार्क के पास, झंवरों का चौक व उसके आस पास एक दो घरों में, बिस्सों का चौक देरासरियों की गली, काका पान की दुकान के पास गली में डागा नत्थुसर गेट के बाहर व अंदर, जय हजारा दल भवन के पीछे गली में व चौक सहित कई छोटे बड़े ठिकानों पर जुआरियों का धंधा चलता है। आखिर पुलिस के पास इतनी जानकारी होने के बाद भी छापा नहीं मारा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |