Gold Silver

खाजूवाला मुय बाजार में चल रहा जुआ सट्टा, युवक के साथ मारपीट का आरोप

खाजूवाला। मण्डी व आस-पास के क्षेत्रों में इन दिनों जुआ-सट्टा, पर्ची सट्टा तथा चर्की सट्टा जोरों सोरों से चल रहा है। पहले यह गुपचुपचलता था। लेकिन अब तो आलम यह हो गया कि यह सटोरिये मुयबाजार में दुकानों के अन्दर बैठकर सरेआम चला रहे है। जिससे शाम के समय यहां भीड़ एकत्रित रहती है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहीं अब तो इनका हौंसला इतना बढ़ गया है कि यहांमारपीट तक उतारू हो जाते है। खाजूवाला हनुमान मंदिर के पास इन दिनों में जुआ सट्टा, पर्ची सट्टा तथा चर्की सट्टा सरेआम चल रहा है। इन दिनों से सट्टा के कारोबारी दिनों दिन बढ़ते जा रहे है। कम समय में ज्यादा रुपयाकमाने के चक्कर में युवा वर्ग इनकी चपेट में आ जाते है और फिर इसके आदी हो जाते है। वहीं अब तो चर्की सट्टा का काम बढ़ता जा रहा है। जिसमें सटोरिये मोबाईल पर ऑनलाईन सट्टा चलाकर चन्द मिनिटों मेंजीत हार कर देते है। जिसमें युवा पीढ़ी गर्त में जा रही है। बीती रात को खाजूवाला के हनुमान मंदिर के पास सट्टा लगाते हुए दुकान में सटोरियों ने एक युवक से मारपीट की जिससे युवक के सिर पर चोट आई। युवकविशाल ने शनिवार को बीकानेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

 

Join Whatsapp 26