Gold Silver

शहर के इस इलाके में सार्वजनिक स्थान पर खुल्लेआम जुआ खेल रहे जुआरी, देखे वीडियों

शहर के इस इलाके में सार्वजनिक स्थान पर खुल्लेआम जुआ खेल रहे जुआरी, देखे वीडियों
बीकानेर। शहर बीकाणा छोटी काशी के नाम जाना जाता है लेकिन पिछले कुछ सालों से इसकी किसकी नजर लगी है जो अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बदमाश खुल्लेआम फायरिंग, लूट, छीनाझपटी, चाकूबाजी की घटनाएं आये दिन हो रही है। इसी क्रम में शहर में दीपावली के आते ही जगह जगह जुआरियों की दुकान शुरु हो जाती है वहां पर युवा वर्ग से लेकर बुजुर्गों तक इस खेल में शामिल होते है। शहर के मोहता चौक,, दम्माणी चौक, नत्थुसर गेट के बाहर व अंदर, हरिजन बस्ती, हरलोई हनुमान मंदिर के पास, जस्सूसर गेट के बाहर, गोपेश्वर बस्ती, सिंगियों का चौक, मोहता की सराय, रांगडी चौक, जेल रोड, लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास सहित कई ऐसी जगह है जहां पर खुल्लेआम जुए खेलते है। मजे की बात तो यह कि जुआरियों को किसी का भी डर नहीं है आम सडक़ पर खुल्लेआम जुए खिलवाते है। जब खुलासा ने इस पर जानकारी लेनी चाही तो चौकन्ना वाली बात सामने आई कि जुए खेलने वालों ने बताया कि हम पुलिस को नीचे स्तर तक कमाई करवाते है तभी हमारे इस इलाके में कम ही आती है अगर ऊपर से ज्यादा दबाब होता है तो छोटा जुआ पकड़वा देते है। बाकी पुलिस इधर नहीं आती है और हमारा एक आदमी नत्थुसर गेट के बाहर खड़ा रहता है जो हमें पुलिस की गाड़ी आते ही सूचना दे देते है जिससे हम तुरंत सुरक्षित हो जाते है। यही हालात सभी थानों की है। तभी तो पुलिस की रेड से पहले जुआरियों के पास फोन आता है। दीपावली के तीन चार दिन तो शहर में जुआरियों की भरमार रहेगी लेकिन हमारी बीकानेरी पुलिस की नजर इन जुआरियों पर नहीं पड़ेगी जबकि मोहता चौक, बड़ा बाजार आदि ऐसे बाजार है जहा पर आम सडक़ पर जुए की दुकान लगाई जाती है। पुलिस गश्त करती है लेकिन इन जुआरियों को नहीं रोकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khulasa.online (@khulasa.online)

Join Whatsapp 26