नहर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर गजनेर सरपंच का विरोध

नहर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर गजनेर सरपंच का विरोध

 

खुलासा न्यूज़ । श्रीकोलायत संवादाता दिलीप सिंह । उपखंड मुख्यालय कोलायत के ग्राम गजनेर में सोलर कंपनी द्वारा किए जा रहे निर्माण को लेकर विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है गजनेर सरपंच गीता देवी कुम्हार ने बताया की गजनेर में खसरा नंबर 436 जो राजस्व रिकार्ड में नहर के नाम से दर्ज हैं लेकिन पिछले काफी समय इस भूमि पर रेंज पावर कम्पनी द्वारा अवैध पोल सहित दीवार निर्माण के प्रयास में है पहले कम्पनी द्वारा इस नहर की पाल को तोड़कर नुकसान पहुंचाया था जिसके बाद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले में पटवारी ने कम्पनी को पाबंद करके निर्माण रूकवाया था लेकिन बुधवार को इस नहर की भूमि पर रेंज पावर प्लांट कम्पनी द्वारा पुनः नहर की भूमि से खोदाई करके निर्माण कार्य सहित पोल लगाने का प्रयास किया मौके पर मेरे द्वारा राजस्व तहसीलदार, पुलिस प्रशासन को आकार निर्माण कार्य को रुकवाने का कहा जिसमे मौके पर प्रशासन पहुंच कर पूरे मामले को समझकर एक बार कार्य को न करने व पटवारी से सम्पूर्ण भूमि के दस्तावेजों की जांच करवाकर मामले में सज्ञान लिया जाने का आश्वासन दिया
सरपंच ने बताया की इस नहर से आस पास के तालाबों में पानी बहकर जाता है इस पानी को पशु पूरे sal पीने के काम में लेते हैं अगर इस तरह से अवैध निर्माण व नहर को नुकसान पहुंचाया गया तो आने वाले समय में पशुओं को पानी को लेकर बड़ी दिक्कत आ सकती है
और राजस्थान उच्च न्यायालय ने पहले भी अब्दुल रहमान के मामले में सज्ञान लेकर किसी भी प्रकार से नदी नालों में अवैध निर्माण को लेकर सख्त आदेश दिए गए हैं
वही सम्पूर्ण मामले को लेकर सरपंच द्वारा पुलिस थाना गजनेर में प्रार्थना पत्र देकर अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |