गजनेर पुलिस की कार्यवाही: कार की डिग्गी से 33 किलो डोडा पोस्त बरामद कर तीन जनों को गिरफ्तार

गजनेर पुलिस की कार्यवाही: कार की डिग्गी से 33 किलो डोडा पोस्त बरामद कर तीन जनों को गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों पर पुलिस अधीक्षक बीकानेर के द्वारा सभी थानाधिकारियों को निर्देश दे रखे है किसी भी तरह का अवैध रुप से मादक पदार्थ की सप्लाई ना हो इसलिए जिले के सभी पुलिस नाकों पर आने जाने वाले वाहनो की कड़ी चैकिंग की जाये। इसके चलते गजनेर पुलिस ने नवोदय फांटे पर सुबह वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में अवैध रुप से डोडा पोस्त ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसकी डिग्गी में अवैध रुप से रखा 33 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर कार में बैठे राजीलाल निवासी सूरतगढ़, बीरबल निवासी खारीचारणन, राजाराम निवासी सुरतगढ़ को गिरफ्तार किया। इस मामले में गजनेर उनि थानाधिकारी भजन लाल ने इन पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाधिकारी कोलायत विकास बिश्नोई को दी गई है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है इतनी मात्रा में डोडा पोस्त कहां से लेकर आ रहे थे और किसको देने जा रहे थे इसकी कड़ी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |