गाढ़वाला टोल मामला : धरनार्थियो ने दी चेतावनी, मांगे नहीं मानी तो सोमवार से बाजार बंद करवाकर सडक़े करेंगे जाम

गाढ़वाला टोल मामला : धरनार्थियो ने दी चेतावनी, मांगे नहीं मानी तो सोमवार से बाजार बंद करवाकर सडक़े करेंगे जाम

गाढ़वाला टोल मामला : धरनार्थियो ने दी चेतावनी, मांगे नहीं मानी तो सोमवार से बाजार बंद करवाकर सडक़े करेंगे जाम
बीकानेर। गाढ़वाला टोल फ्री आंदोलन के आज सातवें दिन धरने पर जनसैलाब उमड़ा गया। धरने के मंच से नेताओं ने प्रशासन पर तीखे हमले किए। पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि टोल फ्री करवाकर ही दम लेंगे, जबकि पूर्व सरपंच चंपालाल ओझा ने सवाल उठाया कि बीकानेर में टोल नहीं है तो नापासर से क्यों वसूली हो रही है। वहीं, रतिराम तावनिया ने चेतावनी दी कि अब आर-पार की लड़ाई होगी। युवा नेता सचिन व्यास ने कहा कि यदि युवा अपनी ताकत दिखाने के लिए आगे आए तो बड़ा आंदोलन होगा। धरना स्थल पर प्रशासन भी सतर्क दिखा। एसडीएम महिमा कसाना, तहसीलदार बिशनाराम मेघवाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल मौके पर मौजूद रहे। भारी पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा। पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नापासर की मांग पूरी तरह वाजिब है। धरनार्थियों ने ज्ञापन सौंपकर सोमवार तक टोल फ्री का स्पष्ट जवाब मांगा है और चेतावनी दी कि यदि जवाब नहीं मिला तो फिर से बाजार बंद किया जाएगा और सडक़ें जाम कर दी जाएंगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |