
गदर 2 टॉप बॉलीवुड फिल्मों की लीग में हुई शामिल, बाहुबली 2-केजीएफ 2 से कम दिनों में कमा डाले इतने करोड़






‘गदर 2’ की धमाकेदार कमाई में हर दिन बॉलीवुड के कुछ रिकॉर्ड तबाह हो रहे हैं. पिछले शुक्रवार तूफानी अंदाज में थिएटर्स में पहुंची इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जैसे कब्जा ही कर लिया है. पहले एक हफ्ते फिल्म ने ऐसी धुआंधार कमाई कर डाली है कि हर दिन इसकी कमाई लोगों को हैरान कर रही है. डायरेक्टर अनिल शर्मा की ‘गदर’ जब 2001 में रिलीज हुई थी, तो इसने लगभग हर पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था. जनता के प्यार ने फिल्म को ऐसी कमाई दिलाई थी जो उस समय लोगों ने सुनी भी नहीं थी. अब ‘गदर 2’ भी कुछ ऐसा ही करने के लिए तैयार नजर आ रही है. 8वें दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर जंप मिला. इस जंप से न सिर्फ एक बड़ा बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क पार हुआ, बल्कि इस स्पीड से पार हुआ कि शायद ही किसी ने सोचा होगा. पहले हफ्ते में ही 284 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन कर चुकी ‘गदर 2’, ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी सॉलिड अंदाज में की. दूसरे शुक्रवार को एक बार फिर से फिल्म की कमाई में जंप आया. ट्रेड रिपोर्ट्स का इशारा साफ कहता है कि फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 19 से 20 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. अब 8 दिन में फिल्म का कलेक्शन 303 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. सनी देओल के लिए ‘गदर 2’ हर दिन और बड़ी फिल बनती जा रही है.


