बीकानेर में 21 मार्च को महिलाएं व बालिकाएं रंगोली बनाकर जीत सकते हैं नगद पुरस्कार, ऐसे करें फ्री रजिस्ट्रेशन

बीकानेर में 21 मार्च को महिलाएं व बालिकाएं रंगोली बनाकर जीत सकते हैं नगद पुरस्कार, ऐसे करें फ्री रजिस्ट्रेशन

बीकानेर। हमारा बीकानेर के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणगौर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बीकानेर की बालिका एवं महिलाएं रंगोली बनाकर नगद पुरस्कार प्राप्त कर सकती है।
हमारा बीकानेर के जीतू बीकानेरी ने बताया कि प्रतियोगिता 21 मार्च, मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे से गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती मंदिर, माली समाज भवन में आयोजित की जा रही है। जिसमें महिलाएं व बालिकाएं द्वारा अलग-अलग प्रकार की रंगोली बनाई जाएगी, कार्यक्रम में जज के द्वारा सबसे खूबसूरत और अच्छे संदेश वाली रंगोली को विजेता बनाया जाएगा। जिसमें प्रथम विजेता को 2100, द्वितीय विजेता को 1100, और तृतीय विजेता को 500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा व अन्य सभी प्रतिभागियों को हमारा बीकानेर के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

रंगोली बनाने के लिए रंगोली कलर व अन्य सामग्री प्रतिभागियों की स्वयं की होगी।
हमारा बीकानेर के भरत गहलोत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अभी भी रजिस्ट्रेशन जारी है।
यदि कोई इस प्रतियोगिता में शामिल होकर रंगोली बनाना चाहते हैं तो वह हमारा बीकानेर के Whatsapp नंबर- 9672313100 पर अपना नाम व पता भेज कर फ्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन अंतिम 20 मार्च के दोपहर 3:00 बजे तक ही लिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के गणमान्य अधिकारी व व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
हमारा बीकानेर द्वारा आयोजित गणगौर रंगोली प्रतियोगिता के सहयोगी है उम्मेद सफारी, लुक्स ब्यूटी पार्लर, तोलाराम सियाग, गजकेसरी ज्वेलर्स। इस कार्यक्रम को देखने के लिए शहर की महिलाएं व बालिकाएं सादर आमंत्रित हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |