
इस बार नहीं होगा गेबना पीर का मेला





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से 9 किमी दूर चावड़ो की बस्ती में होने वाला दरगाह हजरत पीर का सालाना उर्स इस बार नहीं होगा। दरगाह मुजावीर खुर्शीद मोहम्मद व सचिव वसीम कुरैशी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते 16 अगस्त में होने वाले गेबना पीर मेला इस दफा नहीं भरेगा। सभी जायरिन फातिहा व दुआएं अपने घर पर ही लगावें। यह निर्णय कमेटी की एक बैठक के दौरान लिया गया। बैठक में हाजी उस्मान घल्लु,शाबिर गोल्डी,राजू खां,खैरदीन,मइनू उस्ताद,आरिफ मौलानी,इन्तेखाब,तालिब हसन आदि मौजूद रहे।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |