गांव की शांतिभंग कर रहे पांच जनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार






बीकानेर। स्थानीय पुलिस थाना में शांति भंग के आरोप में 5 लोगों को पांचू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हेड कांस्टेबल टीकूराम ने बताया कि पांचू दक्षिण रोही में खेत मे रास्ते को लेकर आसुराम नाई, मूलाराम नाई, केशुराम जाट, भोमाराम जाट व राधाकिशन नाई आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। मना करने पर भी उक्त लोग एक दूसरे को मारने पर उतारु हो रहे थे। जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया। आज उक्त आरोपियों को नोखा न्यायालय में पेश किया जाएगा।


