
प्रदेशभर के शराब ठेकेदारों में रोष, गुरूवार से हड़ताल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेशभर के ठेकेदारों में रोष पनप रहा है। आज प्रदेशभर के ठेकेदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। लिकर वैलफेयर सोसायटी ने आबकारी विभाग को ज्ञापन देकर दुकानें खोलने का समय बदलने की मांग की है। इसके साथ ही गारंटी में छूट की मांग भी की गई है। बता दें कि 25 अप्रेल से प्रदेशभर में अनुमत दुकानें खुलने का समय सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक कर दिया गया। हालात यह है कि अंग्रेजी व देशी शराब दुकानों से ग्राहक ही रूठ गया है। बता दें कि सरकार के पास रेवेन्यू का सबसे बड़ा साधन भी शराब ही होती है। लेकिन बिक्री का समय गलत होने की वजह से ठेकेदारों के नुकसान के साथ साथ सरकार को भी रेवेन्यू का घाटा होगा। अगर हड़ताल कुछ दिन चली तो सरकार को रेवेन्यू का शत प्रतिशत तक नुकसान होगा। बता दें कि केवल बीकानेर नगरीय क्षेत्र में ही 75 दुकानें हैं।


