
बीकानेर में पहली वर्चुअल हाईकोर्ट बेंच स्थापना की घोषणा को लेकर यहां के वकीलों में रोष, कहा- कानून मंत्री ने आदिवासियों की मांग को किया दरकिनार






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने कलेक्ट्री पर सोमवार को उग्र विरोध-प्रदर्शन किया। जुलूस के रूप में वकील कोर्ट परिसर से कलेक्ट्री तक पहुंचे। जहां सरकार से हाईकोर्ट बेंच दिलाने की मांग की। वकीलों का कहना था कि केंद्रीय विधि मंत्री द्वारा मेवाड़-वागड़ के लाखों आदिवासियों की मांग को दरकिनार किया जा रहा है। साथ ही उदयपुर से पहले बीकानेर में पहली वर्चुअल हाईकोर्ट बेंच स्थापना की घोषणा से वकीलों में भारी रोष है। मेवाड़ वागड़ हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति संयोजक रमेश नंदवाना, जिला संघर्ष समिति के संयोजक सत्येंद्रपाल और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मोगरा के नेतृत्व जुलूस निकाला गया। जुलूस कोर्ट परिसर से कलेक्ट्री, दिल्ली गेट, बैंक तिराहा, बापू बाजार, सूरजपोल, झीनीरेत, धानमंडी होते हुए कलेक्ट्री पहुंचा। जहां पर केंद्र सरकार के विधि मंत्री और राजस्थान सरकार के मेवाड़ से जुड़े जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस के दौरान कई वकील हाथों में हाईकोर्ट बेंच की मांग के संदर्भ में बनाई गई तख्तियां-बैनर लेकर चल रहे थे।


