फुर्तिला सेवा समिति के बैनर(पोस्टर) का विमोचन

फुर्तिला सेवा समिति के बैनर(पोस्टर) का विमोचन

बीकानेर। फुर्तिला सेवा समिति के बैनर का विमोचन सूरदासाणी बगेची में शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, सामाजिक कार्यकत्र्ता शंकरलाल पुरोहित, शिक्षक नेता दिलीप जोशी ने किया। समिति के संयोजक एडवोकेट पवन पुरोहित के अनुसार समिति रामदेवरा में कोलायत, दियातरा, बाप, नोखड़ा में और पूनरासर में नोरंगदेसर, कन्हैलालाजी प्याऊ, रामरतन प्याऊ, कूरिडया व अंजली माता आदि में जल, छाछ, शिकेंजी और मेडिकल की सेवाएं वर्ष 2012 में लगातार देती आ रही है। कार्यक्रम में एडवोकेट अनिल पुरोहित, एडवोकेट रमेश पुरोहित, एडवोकेट आजाद कश्यम, एडवोकेट सहदेव मोदी, रामरतन पुरोहित, प्रहलाद दास व्यास, आशानन्द छंगाणी, अशोक नाहटा, जितेन्द्र पुरोहित, केशवनारायण व्यास, सोनूराम व्यास, बंशीलाल पुरोहित, भाणू भा, बटुक प्रसाद पुरोहित, शंकर टाक, सन्त कुमार स्वामी आदि सेवादारों ने शिरकत की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |