Gold Silver

नगर निगम की कार्यवाही से फड़बाजार, गंगाशहर में मचा हड़कंप

खुलासा न्यूज बीकानेर। त्यौहारी सीजन आते ही जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है उसी तरह से नगर निगम भी सक्रिय हो गया है। नगर निगम ने सूचना पर दो जगहों पर कार्यवाही करते हुए 100 किलो पॉलिथीन जब्त की है। नगर निगम अधिकारी सनी भाटिया के नेतृत्व में दल ने शहर में फड़बाजार व गंगाशहर में कार्यवाही करते हुए पॉलिथीन जब्त की। भाटिया ने बताया कि फड़बाजार में डिस्पोजल की दुकान पर पॉलीथिन बिक्री कर रहे थे जिस पर कार्यवाही करते हुए 45 किलो पॉलीथीन जब्त की। वहीं गंगाशहर इलाके में एक युवक सिदार्थ जैन नामक युवक एक गाड़ी में पॉलीथीन भरकर दुकान-दुकान बेच रहा था। इस पर कार्यवाही करते हुए गाड़ी से 55 किलो पॉलीथीन जब्त की है। इस कार्यवाही मे दल के स्वच्छता प्रहरी राहुल धवल, किसन व्यास, विनोद स्वामी, कर्मचारी भगवानदान, मोहम्मद साजिद, भैरु सैन, श्रवण तेजी ने आदि साथ थे।

Join Whatsapp 26